अब बनाये खुद को फिट Ambrane के नये फिटनेस डिवाइस AFB 11

कंप्यूटर एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी एमब्रान ने एक स्मार्ट फिटनेस डिवाइस बनायीं है. एमब्रान का यह स्मार्ट बैंड एएफबी-11 को लांच किया है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्ट फिटनेस बैंड को 1,799 रूपये की कीमत अदा कर उपयोग में ले पाएंगे. यह स्मार्ट बैंड आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिये बनाया है. इसकी मदद से यूजर के द्वारा तय की गयी दुरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है. आपकी दिनभर की शारीरिक गतिविधियों की भी निगरानी करता है. इसके अलावा यह भी ध्यान रखता है कि कितनी कैलोरी आयी और कितनी गयी.

एमब्रान के डायरेक्टर गौरव दुरेजा ने मंगलवार को यह बताया है कि " पॉवर बैंक और ऑडियो क्षेत्र में अपने कदम को ज़माने के बाद कंपनी वेयरेवल में कदम रखना चाह रही है. डायनेमिक पोर्टफोलियो का नया संस्करण बताया जा रहा है. कंपनी ने अपने इस डिवाइस का निर्माण फिटनेस प्रेमियों को ध्यान में रखकर लिया है. आपको बता दे आज हुवावे कंपनी ने भी अपने दो फिटनेस बैंड 2 एव बैंड 2 प्रो को लांच किया है.   

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.    

अब Facebook की तरह Google Allo App पर भी इस फीचर को यूज़ कर पाएंगे

Weather का हाल जानना हो या लगाना हो पूर्वानुमान तो फिर यह करे

 

Related News