नई दिल्ली : लेनोवो ने पिछले 2 हफ्ते में कई स्मार्टफोन लांच कर दिए जैसे फैब 2 , K6 पावर और ज़ूक एज. एक के बाद एक स्मार्टफोन लांच करने के बाद भी अब कंपनी एक और स्मार्टफोन लांच करने जा रहे है. लेनोवो अपने मोटो ब्रांड के तह नया स्मार्टफोन मोटो एम् लांच करने की तैयारी कर रही है. इसे पिछले महीने ही चीन में लांच किया गया था. जिसकी कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 19,700 रुपये) है. अब कंपनी भारत में इसे 13 दिसंबर को लांच करने की तैयारी में है. इसके लिए मोटोरोला इवेंट कर रहा ही जिसके इंविटेन भेजना शुरू कर दिए गए है. मोटो एम् को मोटो G4 प्लस का ही प्रीमियम वेरिएंट मन जा रहा है. मोटो एम में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है. साथ ही 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी15 ऑक्टा-कोर सीपीयू है. वही फोन में 4 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. कैमरा देखे तो फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3050 एमएएच बैटरी है. 2,000 रुपये तक के कार्ड भुगतान में नही होगी अब ओटीपी की जरूरत