करनाल : पिछले दिनों रेडीमेड कपड़ों और जीन्स के धंधे में उतरने की घोषणा करने वाली बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि अब डेयरी क्षेत्र में भी अपना नया कदम रखने जा रही है. इसकी घोषणा बाबा रामदेव ने यहां आयोजित डेयरी संगोष्ठी में की. योग गुरु रामदेव ने आज घोषणा की कि पतंजलि जल्द ही डेयरी कारोबार में उतरेगी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र 2022 तक पांच लाख करोड़ रुपये के कारोबार के आंकड़े को पार कर लेगा. बाबा रामदेव यहां राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (एनडीआरआई) में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. गोष्ठी का विषय भारतीय डेयरी और खाद्य क्षेत्र: भविष्य की चुनौतियों से निपटने का रास्ता’ था. बाबा ने कहा इसी वित्त वर्ष में पतंजलि डेयरी क्षेत्र में उतरेगी. उत्पादन तीन डेयरी संयंत्रों, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश सभी जगह एक-एक, में शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल डेयरी कारोबार तीन लाख करोड़ रपये का है जो 2022 तक 5 लाख करोड़ रपये पर पहुंच जाएगा. आपने एनडीआरआई की सराहना करते हुए संस्थान के साथ काम करने की पेशकश की. इस मौके पर संस्था के निदेशक ए के श्रीवास्तव ने दुग्ध्य उत्पादन और प्रसंस्करण क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया. नेपाल में खुलेगा पतंजलि फूड पार्क