एसएमएस से मिलेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा की जानकारी

नई दिल्ली : इस वर्ष प्रारंभ होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए वर्ष 2016 के लिए तीर्थयात्रियों के चयन की प्रक्रिया का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। प्रक्रिया प्रारंभ करने वाले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर से ड्राॅ निकाले जाने के बाद चयनित व्यक्तियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि वे नामों का चयन नहीं करने वाले हैं।

यह तो कम्प्यूटर ही करेगा। पारदर्शिता के ही साथ विदेश मंत्रालय प्रत्येक कार्य को अंजाम देने का प्रयास कर रहा है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा  कि उन्होंने हज के लिए कार्य किया है।

उनकी कोशिश है कि यात्रियों से अच्छी सुविधा उन्हें मिल रही है। इस मामले में संयुक्त सचिव प्रदीप रावत ने कहा कि इस वर्ष 2600 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 2400 परीक्षण में सही पाए गए। इस सूची में 87 चिकित्सक हैं। उल्लेखनीय है कि करीब 50 यात्रियों के 7 जत्थों को नाथू ला मार्ग से होकर जाना होगा। 

Related News