सिडनी. अब तक अमेरिका से नस्लीय भेद की खबरे आ रही थी. अब ऐसा ही एक हादसे की खबर ऑस्ट्रेलिया से आई है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक भारतीय शख्स, उसकी प्रैग्नेंट पत्नी और उसकी बेटी को गाली दी गई. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक पार्क में एक महिला ने उन पर नस्लीय कमेंट किए और कहा भाड़ में जाओ तुम लोग. न्यूज एजेंसी के अनुसार, 33 वर्षीय उत्सव पटेल के साथ यह घटना 22 अप्रैल को हुई. वह रात में अपने परिवार के साथ लूना पार्क घूमने गए थे. तभी उन्होंने वह मौजूद बेंच पर बैठी महिला से जगह देने का आग्रह किया जिसके जवाब में महिला ने उन पर नस्लीय कमेंट किए. पटेल ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो भी बनाया. उनकी बेटी ने उन्हें पार्क में घुमाने की जिद की थी, अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने के कारण वह उन्हें बेंच पर बैठना चाहते थे. रिपोर्ट के अनुसार, पार्क में मौजूद लोग महिला के व्यवहार को देख कर अचंभित रह गए. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, किन्तु तब भी महिला भारतीय कपल पर चिल्लाती रही. ये भी पढ़े क्या भारत में फेसबुक और गूगल का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए - सुनील भारती मित्तल तरुण विजय के नस्लवादी बयान पर संसद में हंगामा अमेरिका में एक और भारतीय नस्लीय हिंसा का शिकार