नई दिल्ली: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब से आपको राशन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये ही राशन बुक कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों (Ration Card holders) के लिए Mera Ration UMANG App में राशन सर्विस लॉन्च की गई है। इस ऐप की मदद से आपको राशन लेने में काफी आसानी हो जाएगी। इसकी मदद से अब आप घर में बैठे-बैठे अपना राशन बुक कर सकते हैं। UMANG App ने अपने सोशल मीडिया Koo के हैंडल से दी इसकी जानकारी । Koo App Citizens can now avail multiple services across 22 States through Mera Ration Service on their #UMANG App. These services can be accessed easily, anytime, anywhere. Citizens can download the Umang App by giving a missed call to 9718397183. View attached media content - UMANG Official (@umang) 20 Apr 2022 UMANG App पर राशन ऑर्डर के फायदे:- - प्रवासी लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा - इस ऐप से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी - राशन कार्ड होल्डर्स अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं - राशन लेने से संबंधित मिलेगी सभी जानकारी - कार्ड होल्डर्स मिलने वाले अनाज की जानकारी खुद ले सकेंगे इसी के साथ साथ अब आप इस प्लेटफॉर्म के ज़रिये निकटम उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकेंगे। इसके अलावा यूज़र्स अपनी पात्रता और हाल ही में किये गए लेन-देन की डिटेल भी देख सकेंगे। कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है:- ये प्लेटफॉर्म फिलहाल अंग्रेजी के साथ 12 भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, असमिया, ओड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजरती और मराठी भाषाएं शामिल हैं। UMANG App भारत सरकार का एक निशुल्क मोबाइल App है जिसमें 127 विभागों की 841 से अधिक सेवाएं उपलब्ध है और यह अनेक प्लेटफॉर्म पर चलने वाला बहुभाषी सुरक्षित App भी है। इसी के साथ हाल ही में केरल में राशन की दुकानों पर बैंकिंग सेवाओं की भी शुरुआत हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य की 14,000 से अधिक दुकानों में से करीब 800 दुकानों पर बैंकिंग सेवा उपलब्ध होंगी और चार बैंकों ने सेवा उपलब्ध कराने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए ।इलेक्ट्रॉनिक प्वांइट ऑफ सेल स्थापित किए जाएंगे मोबाइल राशन दुकानों की भी दी जाएगी सुविधा:- आदिवासी बहुल गांवों में मोबाइल राशन दुकानों की सुविधा दी जाएगी। एक साल में बैंकिंग सेवा देने वाली राशन दुकानों की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी जाएगी। पाकिस्तान जाकर पढ़ाई करना चाह रहे भारतीय छात्रों को UGC, AICTE ने दी बड़ी चेतावनी जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में घायल ASI का निधन, पीएम मोदी के दौरे से पहले घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध जयपुर के सिनेस्टार सिनेमा हॉल में भड़की भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका