गर्मी के मौसम में हमें कूलर का बढ़ा सहारा रहता है. इस मौसम में कूलर की मांग भी बहुत बढ़ जाती है. कंपनिया भी दिन प्रतिदिन कूलर की टेक्नोलॉजी में नए- नए प्रयोग कर रही हैं. बजाज ने वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक कूलर लॉन्च किया है. बजाज के इस कूलर का नाम Cool.iNXT है. कूलर को लेकर ऐसा कपनी ने दावा किया है कि कूलर इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर भी काम करेगा. इस कूलर की और भी कई विशेषताएं हैं जैसे कि ये मोबाइल टू मोबाइल कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. मोबाइल टू मोबाइल कनेक्टिविटी का सबसे बढ़ा फायदा ये है कि इसे फोन से भी चलाया जा सकेगा. फोन से कूलर चलने के लिए कंपनी ने एक ऐप भी बनाया है. इस एप कि सहायता से आप फोन से ही कूलर की स्विमिंग, कूलिंग और स्पीड को भी नियंत्रित कर सकते हैं. एप में आपको कूलर के फैन की स्पीड के लिए 5 कंट्रोल भी दिए हैं. इसके साथ ही इसमें ऑटो मोड भी है इससे कमरे की कूलिंग, फैन स्पीड और ह्यूमिडिटी का स्तर भी नियंत्रित किया जा सकता है. दोस्तों इसका मतलब ये हुआ कि अब एयर कंडीशन के साथ कूलर को भी फोन से चलने की तकनीक विकसित हो गई है. इन बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द बाजार में उतरेगा वीवो X21 डीएमएसआरडीई ने बनाया अभेद्य सुरक्षा कवच अब वाट्सऐप से कर सकेंगे सारा डाटा डाउनलोड