मालवांचल के किसानो पर अब मावठे की मार

इंदौर: संपूर्ण मध्यप्रदेश में मावठे और ओला वृष्टि की खबरे आ रही है जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा सूबे का किसान भुगत रहा है. मालवांचल में किसानो की फसल पक कर तैयार खेतो में खड़ी है और काटे जाने के लिए तैयार है, मगर इससे पहले ही मौसम की मार ने किसानो की नींदे उड़ा दी है. अचल में सभी जगह बारिश और ओला वृष्टि की खबरें है, जिससे फसल को भारी नुकसान हो रहा है.

राजधानी भोपाल से लगे सभी इलाको के आलावा इंदौर, धार ,उज्जैन, देवास, रतलाम खंडवा,खरगोन आदि जिलों में भी बारिश और ओला वृष्टि से किसानो की खड़ी फसल चौपट हो गई है. बुधवार रात से मौसम ने अपना रुख और सख्त कर लिया हैं, जिससे कही कही भारी बारिश हुई है. अगले एक दो दिन में मौसम के और ख़राब होने के आसार दिख रहे है. आसमान पर बदल छाए हुए है और मौसम सर्द हो गया है.

ऐसे में कभी फसल के भाव कभी, लागत मूल्य और कभी सरकारी नीतियों से परेशान किसानो की दिक्कते ये आसमानी आफत भी बड़ा रही है. सूबे में पहले से ही किसानो के हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे है और अब पकी पकाई फसल पर प्रकृति का ये कहर किसानो की चिंता का विषय बना हुआ है.  

किसान आंदोलन को दबाने में लगी सरकार

सीएम शिवराज ने भावांतर भुगतान किया एक क्लिक में

 

Related News