देश के अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू की चौखट पर देश के बड़े नेतागणों, बॉलीवुड के दिग्गज सितारों, सरकारी मंत्रालयों और आम जनता के साथ ही अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी दस्तक दे डाली है। खास बात यह है कि KOO ऐप पर गृह प्रवेश के महज़ एक घंटे में इसके लगभग 30 फॉलोअर्स की बड़ी सौगात देखने के लिए मिल रही है। अपनी पहली दिलचस्प पोस्ट के जरिए सभी यूज़र्स को नमस्कार करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बोला है कि ''आप सभी को 'कू' का नमस्कार। अब दिल्ली मेट्रो से जुड़ना और भी आसान हो चुका है। हमें उम्मीद है कि आप यहाँ भी हमसे दिल से जुड़ेंगे और हमारा साथ और मजबूत होगा।'' मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दिल्ली मेट्रो इंडिया में सबसे बड़ा और व्यस्ततम मेट्रो है, और विश्व की 9वीं सबसे लंबी मेट्रो प्रणाली लंबी अवधि में और 16वीं सबसे बड़ी सवारी में से एक है। अब मेट्रो की यह ट्रैन कू की पटरी पर दौड़ती हुई दिखाई देने वाली है, जिसके जरिए से दिल्ली मेट्रो रेल से संबंधित तमाम जानकारियाँ साझा की जाएँगी, जो कहीं न कहीं यात्रियों की समस्याओं को बहुत हद तक कम करने की वजह बनने वाली है। धनुष संग दिए बेड सीन्स पर मालविका से पूछा गया अजीब सवाल तो एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात Salaar के सेट से सामने आया प्रभास का लुक बिग बॉस की इस विनर के हाथ लगी साउथ की सबसे बड़ी मूवी