अधिकांश कई ऐसी परेशानी होती है जिनका उपचार मिलना कई मायने में बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है, और इन्ही परेशानियों में से एक है कान का दर्द. जी हां कान का दर्द एक ऐसी परेशानी है की इससे तुरंत निजात पाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. जिसके लिए बिना सोचे समझे पैसे भी खर्च कर देते है. लेकिन कई बार हमे इस परेशानी से निजात नहीं मिल पाता है, ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाएँ लेकर आए है जिनके इस्तेमाल मात्र से आपको कान के दर्द से आराम मिल जाएगा. तो चलिए जानते है.... अमरुद, नींबू, संतरे, पपीते आदि फलों का प्रयोग करें ये कान के दर्द को कम करने में लाभ देते हैं. तिल के तेल में 3 लहसुन की कली पीसकर अच्छे से गरम कर लें. फिर छानकर शीशी में भर लें. इसकी 4-5 बूंदे कान में डालें. दर्द से तुरंत राहत मिलेगी. अदरक के रस की 2 बूंदें टपका लेने से भी कान के दर्द और सूजन से छुटकारा मिलता हैं. प्याज के रस से भी कान का दर्द गायब हो जाता हैं. इससे भी कान की सूजन, दर्द, एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती हैं. जैतून का तेल हल्का गरम करके कान में डालने से भी कान के दर्द में राहत मिलती हैं. तुलसी की ताजी पत्तियों का रस की दो बूंदें निचोड़कर कान में डालने से भी राहत मिलती हैं. मुलहठी कान दर्द में उपयोगी हैं. इसे घी में भूनकर बारीक़ पीसकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे कान में लगाएं. दर्द बिल्कुल समाप्त होगा. घर पर बने गुलकंद से होगा छालों का इलाज़ क्या आपको भी नहीं लगती है भूख, तो अपनाएं ये तरीका गठिया की बीमारी से हैं आप भी परेशान तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स