अब 4 गुना अधिक स्पीड से काम करेगा Wifi , बस कर दें आप य्वे काम

घर में लगा हुआ Wifi अगर अच्छी स्पीड ना दे तो दफ्तर के काम करना भी कठिन हो जाता है और अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप घर में लगे हुए Wifi स्पीड 4 गुना और भी बढ़ा सकते है। अगर आपके घर का Wifi ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो आपको राउटर की पोजिशनिंग पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा ही होता रहा है जब आप इसे बहुत नीचे प्लेस कर देते हैं और इसकी वजह से कनेक्टिविटी पूरे घर में नहीं पहुंच पाती है तो ऐसे में आपको राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर रखना आवश्यक हो जाता है।

अगर Wifi के राउटर की स्पीड निरंतर  घटती ही जा रही है तो आपको परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि राउटर ने पिछले हिस्से में एक पावर बटन भी दिया जा रहा है, अगर बार-बार इंटरनेट फ्लकचुएट करने का काम करता है तो आपको इस पावर बटन को ऑन ऑफ करके देखना चाहिए अधिकतर मामलों में इसी से इंटरनेट सही हो जाता है। वायरिंग में कई बार दिक्कत आने की वजह से भी इंटरनेट स्पीड प्रभावित हो जाती है ऐसे में आपको राउटर के पिछले भाग में लगे हुए पावर केबल के साथ ही इंटरनेट केबल को भी चेक कर लेना चाहिए और दोबारा से इसे निकाल कर लगाना चाहिए उससे इंटरनेट की स्पीड पहले की तरह ही हो जाती है।

आपको Wifi ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन ऐप में भी मिल रहा है और आपके राउटर की स्पीड अगर कम हो चुकी है तो आप ऑप्टिमाइजेशन एक्टिवेट करके इसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस में कुछ मिनटों का समय अवश्य  लग जाता है लेकिन Wifi फुल स्पीड में काम करने लगता है और डाउनलोडिंग स्पीड और भी ज्यादा बढ़ जाती है।  यदि कई दिनों से Wifi की स्पीड  परेशानी दे रही है तो आप ही रीबूट ऑप्शन चुन सकते हैं जो आपको ऐप में ही मिल जाता है। ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने Wifi राउटर को रिफ्रेश कर सकते हैं और इसकी स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं जिसके बाद आपको दफ्तर के काम करने में किसी तरह की रुकावट बिलकुल भी नहीं आने वाली।

बस 50 रुपए की बाल्टी को गीजर में बदल देगा ये डिवाइस, जानिए कैसे..?

आप भी पूरे साल फ्री में नेट और फ़ोन कॉल्स का उठा सकते है लाभ, जानिए कैसे..?

कर्मचारियों के इस्तीफे के बीच अब एलन मस्क ने की ऐसी घोषणा, लोग हो गए हैरान

Related News