अब रिस्टबैंड रखेगी आपकी सेहत का ख्याल

सेहत को लेकर फिक्रमंद सभी होते है, कभी कोई चाह कर भी अपनी सेहत का पूरा ख्याल नहीं रख पाता तो किसी को ख्याल रखना नहीं आता. अगर कोई आपका ख्याल रखे तो इससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता. साइंटिस्ट ने एक यंत्र बनाया है, कलाई पर बांधने वाला एक ऐसा पट्टा ईजाद किया है जो आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखेगा.

यह आपके सोने के तरीके, दिल की धड़कन और खानपान की निगरानी करेगा. इसकी मदद से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे. हाई टेक्निक से बना यह रिस्टबैंड यूजर की मिनट दर मिनट की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है. प्राप्त जानकारी को मोबाईल पर मौजूद एक एप्लिकेशन तक पहुंचा देता है. एप्लिकेशन मोबाईल फोन पर सेहत संबंधी सुझाव भेज देती है.

बता दे कि इस रिस्टबैंड के अंदर एक सेंसर लगा हुआ है जो यूजर के चलने, वह कितने समय तक सक्रिय रहे, निष्क्रिय रहे, कितनी कैलोरी खर्च की, इसका हिसाब रखता है. यह भी बताता है कि यूजर ने नींद हल्की या गहरी थी.

ये भी पढ़े 

वजन को कम करता है आलूबुखारा

शुगर को कण्ट्रोल में रखते है शकरकंद के पत्ते

पीलिया की बीमारी में फायदेमंद है चुकंदर के जूस का सेवन

 

Related News