अब आप भी जानें क्या है Eyeliner लगाने का उचित तरीका

Eyeliner आपकी आँखों की खूबसूरती को बढ़ा देता है. लेकिन इसे सही तरीके से लगाना आवश्यक  है. अगर ये ख़राब हुआ तो आपका लुक भी बेकार दिखने लगता है. eyeliner एक ऐसा जादू है जो आपके लुक में चार चाँद लगा देता है. लेकिन इसको लगाने के लिए सही तरीके हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

सिंगल स्ट्रोक - ये हमेशा से ट्रेंड में रहता है, ऑफिस या कॉलेज जाना है तो सिंगल स्ट्रोक लगाए ये फॉर्मल लुक देता है. अगर आप शॉपिंग पर जा रहे है तो ये परफैक्ट च्वॉइस है. आप काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपकी आँखे छोटी है तो लाइनर को थोड़ा मोटा लगाना चाहिए और किनारों तक फैलाएं. 

डबल लाइनर - अगर आप नाइट फंक्शंस मे जा रहे है तो ये लुक एकदम परफैक्ट है. इसमें आंखों के किनारे दो लाइनें लगाते हैं. एक ऊपर की पलकों से और दूसरी नीचे की कोल लाइन से. लास्ट मे पलक पर इसे थोड़ा पंख जैसा आकार दें.

कलर्ड आईलाइनर - कलर्स के आईलाइनर भी काफी ट्रेंड मे हैं. इसे आप अपने ड्रैस के साथ मैच करके लगाए हैं. इससे आपकी आंखें आकर्षक, अट्रैक्टिव और मॉर्डन दिखेगी.  

इंकी ब्लैक आईलाइनर - ब्लैक आईलाइनर आंखें मे बहुत खूबसूरत दिखता हैं ये फैलता भी नहीं है. इसे आप स्कैच की तरह इस लाइनर को आसानी से लगा सकते है.  

व्हाइट आईलाइनर - व्हाइट आईलाइनर ड्रॉमैटिक लुक देता है. व्हाइट आइलाइनर डल और थकी आंखों में चमक लाता है और खूबरूरत बनाता है. ब्लैक आईलाइनर के साथ व्हाइट लाइनर लगाएं. लास्ट मे हल्का बलैक टच दें. 

क्या लिपस्टिक के इस्तेमाल के बाद आपके भी होटों में आ जाती है सूजन तो अपनाएं ये टिप्स

बेदाग त्वचा पाना है तो आजमाएं ये टिप्स

हर ब्यूटी प्रॉब्लम से लड़ने में मदद करेगा कैस्टर ऑयल

Related News