अब अपने पसंदीदा लेखक के लेख को पढ़ने के अलावा सुन भी पाएंगे

ऑनलाइन रीडर्स के तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसका सबसे बढ़िया उदाहरण गूगल और यूसी न्यूज़ पर आर्टिकल देख करके लगे जा सकता है. आपको बता दे ये दोनों ही कंपनी पुरे संसार में जानीमानी कंपनी है जो कंटेंट में इन्वेस्ट कर रही है. स्मार्टफोन की बढ़ती तादाद के चलते ऑनलाइन रीडर्स की संख्या भी बड़ी है. पर कभी कभी लोग पढ़ते-पढ़ते थक जाते है या जो यूज़र्स पढ़ें नहीं चाहते है.

उनके लिए ऑडिबल एप जो रीडर्स को इस तरीके की सर्विस मुहैया करवाती है. इसमें रीडर्स के लिए 1 लाख से ज्यादा टाइटल उपलब्ध है. इच्छुक रीडर्स चाहे तो वाई-फाई कनेक्शन की मदद से लाइब्रेरी में भी जा सकते है. यह अप्प आपको अपने पसंदीदा लेखक के आने वाले इवेंट और बुक्स के बारे में जानकारी भी प्रदान करवाती है.  नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर बताये, आपके द्वारा दिए सुझाव दुसरो के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे. 

क्या आप जानते है Jio की मैगजीन सेवा के बारे में

किताब पढ़ने के शौकीन है तो एडोब के पास है आपके लिए कुछ खास

WWE Smackdown न्यूज़ अपडेट के लिए यह एप्प करे इनस्टॉल

 

Related News