अब वाट्सऐप से कर सकेंगे सारा डाटा डाउनलोड

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नयी सुविधाओं का ऐलान किया है. बता दें कि फेसबुक की तरह वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स की कुछ इन्फर्मेशन स्टोर करता है. लेकिन अब आप इस पूरे डाटा को डाउनलोड कर सकते है. कंपनी ने ये फैसला 25 मई से यूरोपियन यूनियन का नया प्राइवेसी लॉ लागू होने के कारण किया है. जिसके बाद आप अपने डाटा को डाउनलोड करने के साथ ट्रांसफर भी कर सकते है.

यहां देखें पूरा प्रोसेस.. 

1. वॉट्सऐप ओपन करें  2. सेटिंग्स पर जाएं  3. अकाउंट पर टैप करें  4. रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो पर टैप करें  5. रिक्वेस्ट रिपोर्ट पर टैप करें 

यहां आपको रिक्वेस्ट भेजे जाने का नोटिफिकेशन दिखाई देगा. आपको यह डेटा 2-3 घंटों में ही मिल जाएगा. हालांकि इस दौरान आप कोई अकाउंट ऐक्शन नहीं कर सकते. इनमें अकाउंट डिलीट करना, नंबर या डिवाइस चेंज करना और अकाउंट री-रजिस्टर करना शामिल है. रिपोर्ट आने के साथ ही वॉट्सऐप आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा. इस नोटिफिकेशन को खोलने के साथ ही आप अपनी अकाउंट इन्फो डाउनलोड कर सकते है. 

ऐसे करें अकाउंट इन्फो डाउनलोड 

1. वॉट्सऐप ओपन करें  2. सैटिंग्स में जाएं  3. अकाउट पर टैप करें  4. रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो पर जाएं  5. रिपोर्ट डाउनलोड करें 

 

अब 399 नहीं 199 में Jio देगा सब कुछ....

AI टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे है फोन के कैमरा

ये फोन यूजर्स के बीच चर्चा में बने हुए है

 

Related News