देश में होने वाली मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए सबसे बड़ी परीक्षा एनईईटी (NEET) की परीक्षा की तैयारी करने वालो छात्रों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से यह कहा है कि वह मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा 2018- 19 के शैक्षणिक सत्र में उर्दू भाषा शामिल करने के लिए तैयार है. केंद्र उर्दू माध्यम में नीट आयोजित करने के खिलाफ नहीं है. पीठ ने अपील का निस्तारण करते हुए यह बताया कि यह शैक्षणिक स्तर की परीक्षा हो चुकी है. तो हम पीछे नहीं लौट सकते है. याचिका का निपटारा किया जा सकता है. गौरतलब है कि छात्रों के एक संगठन 'स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया' के द्वारा इसकी मांग की गयी थी. मेडिकल कोर्स दाखिले के लिए परीक्षा 10 भाषाओ में होती है. इन भाषाओ में शामिल है. हिंदी, अंग्रेजी, गुजरती, मराठी, ओड़िया, बांग्ला, असमी, तेलगु, तमिल और कन्नड़ भाषाएँ शामिल है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. इस विषय में रह जाते है विधार्थियो के नंबर कम 6 अगस्त का इतिहास 7 अगस्त को हुआ कुछ ऐसा जिसका बन गया इतिहास 8 अगस्त का इतिहास