बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज और दमदार अभिनय के लिए मशहूर वरिष्ठ अभिनेता ओम पुरी का कहना है कि फिल्मों में आइटम नंबर अश्लीलता से फिल्माए जाते हैं. ओम पुरी ने कहा कि आजकल के आइटम नंबर बेहद अश्लील होते जा रहे हैं. फिल्मों में गाने को बेहद भद्दे तरीके से फिल्माया जा रहा है. साठ और 70 दशक में भी कैबरे डांस वाले गाने हुआ करते थे, लेकिन वह बिलकुल अभद्र नहीं लगते थे. ओम पुरी का मानना है कि सामाजिक संदेश देने वाले ज्यादा से ज्यादा फिल्में बननी चाहिए. ओम पुरी ने कहा आज फिल्में बनाना केवल एक धंधा बन गया है. लोग 10 रुपए फिल्म में लगाकर 12 रुपये कमाना चाहते हैं. किसी की कोई समाजिक जिम्मेदारी नहीं दिखती है. फिल्म बेहद अच्छा माध्यम है, जिसके जरिए समाज को अच्छा संदेश पहुचाया जा सकता है, लेकिन इसका वर्तमान समय में दुरपयोग हो रहा है. आपको बतादे की ओम पूरी हाल ही में फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में नजर आये थे फिल्म में मल्लिका शेरावत भी थी और फिल्म में कई आईटम नंबर थे.