नूबिया ने लांच किया 4000mAH बैटरी का स्मार्टफोन

दिल्ली: जेडटीई के सब-ब्रांड नूबिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia V18 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में उतारा है. इस फोन में पीछे की तरफ एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है. इसमें कंपनी का Maverick वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए हैं.

इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 13,400 रुपये रखी गई है. इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू की जा चुके हैं और इसकी बिक्री 29 मार्च से की जा रही है. नूबिया वी18 स्मार्टफोन को स्टोन ब्लैक, स्पेस गोल्ड और नेबुला रेड कलर वेरियंट में लाया गया है. नूबिया वी18 में ड्यूल सिम सपोर्ट है. कंपनी ने इसमें 6.01 इंच 1080x2160 पिक्सल फुल एचडी प्लस  डिस्प्ले स्क्रीन दी है. यह फोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर आधारित नूबिया यूआई 5.1 ओएस पर काम करता है.

इस स्मार्टफोन में एक 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, अड्रेनो 506 जीपीयू और 4 जीबी रैम दिए गए हैं. कंपनी ने नूबिया वी18 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ दिया है. फोन में आगे की तरफ, अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 8 मेगापिक्सल कैमरा है. इस डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो NeoPower 3.0 टेक्नोलॉजी और USB OTG सपोर्ट के साथ आती है.

फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुआ ओप्पो A1 स्मार्टफोन

जानिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़िया

बिन पेट्रोल सड़को पर दौड़ेगा व्हाइट घोस्ट

 

Related News