चीनी स्मार्टफोन कंपनी जेडटीई ने भारत में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन नूबिया जेड 17 मिनी. आपको बता दे जेडटीई कंपनी के द्वारा घरेलु मार्केट में एक नया फ़ोन zte v870 भी मार्केट में लांच किया. कंपनी ने नूबिया z17 मिनी स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लांच किया था. ठीक दो महीने बाद यह स्मार्टफोन भारत में बिकने आ गया है. इसी के साथ उम्मीद कि जा सकती है कि कंपनी के नये वी 870 स्मार्टफोन को भी उपभोक्ता के लिए ठीक 2 महीने बाद यानि अगस्त में आ सकता है. आपको बता दे अप्रैल माह में नूबिया z17 मिनी के दो वेरिएंट लांच हुए थे. लेकिन भारत में एक ही वेरिएंट को लांच किया गया, जिसमे यूजर के लिए 4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले वेरिएंट को पेश किया. कंपनी अपने घरेलु मार्केट में इसी स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट व स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन भी पेश किया था. ज़ेडटीई के नूबिया z17 मिनी स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये में 12 जून से ईकॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ख़रीदा जा सकेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. ZTE V870 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, जानें ! चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नए फ़ोन में है खास कैमरा फीचर, जाने ! क्यों आप खरीदे ZTE Blade X Max स्मार्टफोन, जानें ? ओप्पो R11 आखिरकार हो ही गया लांच