स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE द्वारा अपने स्वामित्व वाली कंपनी Nubia ब्रांड का नया स्मार्टफोन Z17 लांच कर दिया गया है . नूबिया Z17 स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 26,439 रूपए बताई गयी है. जिसे ब्लैक, ब्लैक-गोल्ड, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए जल्दी ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इस स्मार्टफोन के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है. स्मार्टफोन Z17 के स्पेसिफिकेशन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है. जिसका पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई होगी. इसमें 4GB रैम , 6जीबी रैम व 8जीबी रैम में पेश किया गया है. इसमें दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेंटिग 7.0 नॉगट पर चलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप अौर 16 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा व पावर बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी दी दी गयी है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3.0 से चार्ज होगी. इस फोन के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 यूआन (लगभग 26,439 रुपए), 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 यूआन (लगभग 32,107 रुपए) वहीं, आखिर में 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 3999 यूआन (लगभग 37,774 रुपए) है. मोबाइल पर चैट करने से सेहत हो सकती है प्रभावित मोटो ब्रांड के e4 प्लस स्मार्टफोन तीन कलर में लांच हो सकता है ! Sony Xperia सीरीज के नये स्मार्टफोन में है कमाल का कैमरा, जाने ! सोनी ने नया स्मार्टफोन लांच किया नये प्रोसेसर के साथ !