WhatsApp पर नए अपडेट के मुताबिक नंबर चेंज करना आसान होगा. पहले जब भी आप व्हाट्सप्प सेटिंग में जाकर चेंज नंबर पर टेप करते थे तो आपके पहले नंबर पर कन्फर्मेशन आता था और आपके पुराने ग्रुप और कॉन्टेक्ट चले जाते थे, लेकिन नए अपडेट में आप अपना नंबर चेंज करेंगे. तो आपको नंबर चेंज करने पर काफी सारी जानकारी पूछी जायेगी, जैसे आप अपने परिवियस ग्रुप को नोटिफिकेशन भेजना चाहते हो या नहीं. यह आप कस्टमाइज़ कर सकते है या डिफ़ॉल्ट करके छोड़ सकते है. व्हाट्सप्प पर इस चेंज की जानकारी @waBetainfo पर दी गयी थी, जल्द ही यह फीचर सभी प्लेटफॉर्म के लिये अपडेट कर दिया जायेगे. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. "रिवोक फीचर" आ रहा है इस सोशल मीडिया पर ! Whatsapp पर भेजे गये मैसेज को एडिट कर पायेगे! न्यायिक कार्य में पहली बार हुआ व्हाट्सएप का उपयोग, खेमका ने की पहल फेसबुक और व्हॉट्सएप पर लगाम कसने की तैयारी में केंद्र सरकार