भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। बताया जा रहा है इस मौके पर उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में नवंबर-दिसंबर माह तक अफ्रीका से चीता लाना सुनिश्चित करने के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र यादव से कहा, 'नेशनल पार्क में टाइगर को अफ्रीका से लाया जाए।' केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री श्री @byadavbjp जी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश से संबंधित निम्न विषयों पर चर्चा की। 1/4 pic.twitter.com/6ZnrlG2xfT — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 27, 2021 इसी के साथ उन्होंने और भी बातें की। जी दरअसल भूपेंद्र यादव ने इस दौरान माधव नेशनल पार्क में टाइगर की पुनः बसाहट के ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रस्ताव पर अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसी के साथ यह भी खबर है कि केंद्र और राज्य सरकार का एक दल इस प्रस्ताव के अध्ययन के लिए माधव नेशनल पार्क का दौरा करके अपनी रिपोर्ट देगा। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूपेंद्र यादव से इको वाइल्डलाइफ पर्यटन को मध्य प्रदेश और देश के अन्य क्षेत्रों में कैसे विश्वस्तरीय बनाया जाए, इस बारे में भी काफी समय तक चर्चा की। 1- कूनो नेशनल पार्क में नवंबर-दिसंबर माह तक अफ्रीका से चीता लाना सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा हुई| माननीय मंत्री जी ने इस संबंध में अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। 2/4 @byadavbjp — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 27, 2021 हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पत्र में यह कहा है कि, '1999 में राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि माधव नेशनल पार्क में चीतों की बसाहट को बेहतर करने के लिए रास्ता खोजा जाएगा। वहीँ दूसरी तरफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसायटी ने साल 1999 में एक सर्वे भी किया था, जिसमें कहा गया था माधव नेशनल पार्क चीतों के लिए बेहतर जगह है।' लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लद्दाख को लेकर दिया बड़ा बयान, कही यह बात सुप्रीम कोर्ट में बोला BCI- हड़ताल में शामिल वकीलों को दण्डित करने के लिए बनाएँगे नियम इस साल भी फीका रहेगा मुंबई का गणेशोत्सव, BMC ने मात्र 16% पांडाल को दी अनुमति