झारखंड सहित इन शहरों में अब भी बढ़ रहा कोरोना का कहर, सामने आए इतने मामले

नई दिल्ली: कोरोना काल में न सिर्फ महामारी ने तेजी पकड़ी है बल्कि संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोई न कोई इस वायरस का शिकार होकर अपनी जान खो रहा है. तो वहीं कोविड से बढ़ी महामारी के चलते लोगों के घरों में खाने की किल्ल्त बढ़ती ही जा रही है.

Covid-19: झारखंड में 60027 कोरोना मरीज हुए ठीक: झारखंड में कोविड-19 के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 73948 हो गया है. जबकि मरने वालों की कुल तादाद 641 पहुंच चुकी है. अब तक 60027 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं. 

कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा हुआ पार: 1.71 लाख, रिकवरी रेट 91.60 फीसदी: बिहार में  कोविड संक्रमित मरीजों की तादाद 1,71,465 तक पहुंच  चुकी है. जबकि रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट में बोला कि अब तक 1,57,056 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं. 

मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2000 पार: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 2,544 नए केस सामने आने के उपरांत इस महामारी की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 1,10,711 तक पहुंच गई है. जबकि कोविड से मरने वालों केस 2,035 हो गई है. प्रदेश में कुल 1,10,711 संक्रमितों में से अब तक 86,030 मरीज स्वस्थ हो गया हैं.

हरियाणा में तेज हुआ रिकवरी रेट, कम हो रही कोरोना की मार

देहरादून में लगातार हो रही मौतें, अब तक सामने आए इतने केस

भिवंडी में जारी है मौत का सिलसिला, बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा

Related News