पाक में कोरोना ने पार की सारी हदें, 283,487 हुई संक्रमितों की संख्या

इस्लामबाद: विश्वभर में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का आतंक लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है. जिसके बाद से संक्रमण का आंकड़ा और भी तेज हो गया है , इस वायरस की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.  जंहा पाक में शनिवार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 842 नए केस दर्ज कर लिए गए है. इसी  के साथ देश में  कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 283,487 तक पहुंच चुका है. वहीं देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 6,हजार से अधिक हो चुका है.  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की जाने जा चुकी है. देश भर में 2 लाख 59 हजार लोगों ने इसे रिकवर्ड  किया है.

मिली जानकारी के अनुसार हालांकि कुछ 801 पीड़ित अभी भी नाजुक स्थिति में हैं. अब तक, सिंध प्रांत में 1 लाख 23 हजार से अधिक मामले, पंजाब 94,223, खैबर-पख्तूनख्वा 34,539, इस्लामाबाद 15,214, बलूचिस्तान 11,835, गिलगित-बाल्टिस्तान 2,301 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर 2,129 मामले रिकॉर्ड किये जा चुके है.

विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटों के बीच देश में 24 हजार से अधिक परीक्षण हो गए है जो अब तक किए गए कुल परीक्षणों का आंकड़ा 2,103,699 है.

महाथिर मोहमद बोले- जाकिर नाइक को मलेशिया से हम हटाना चाह रहे

बेरुत ब्लास्ट को लेकर UN ने लगाया चर्चाओं पर विराम

बेरुत कोई बड़ी लापरवाही, विस्फोट को लेकर बीते 10 वर्ष से दी जा रही थी चेतावनी

Related News