मिजोरम में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, अब तक नहीं हुई एक भी मौत

आइजोल: मिजोरम में कोरोना का कहर तेजी से बढ़त आज रहा है अब मरीजों का आंकड़ा 620 तक पहुंच गया है. मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना दी. कोरोना केसों का कुल आकड़ों में से 322 केस एक्टिव हैं, और 298 मरीजों को डिस्चार्ज मिल गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के वजह से कोई मृत्यु नहीं हुई है. दो मरीज भी प्रदेश से पलायन कर गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोला कि बीते चौबीस घंटों में भारत में 861 लोगों की जान जा गई, जबकि बीमारी के वजह से मृत्यु का कुल आंकड़ा 43,379 पर पहुंच गया है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 21 लाख 53 हजार के पार हो गया है. भारत में महाराष्ट्र सबसे अधिक संक्रमित प्रदेश है. यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख तीन हजार के पार पहुंच गया है वहीं मृत्यु का आंकड़ा 17 हजार 367 पर पहु्ंच गया है.

बता दें की महाराष्ट्र के बाढ़ दूसरे नंबर तमिलनाडु सबसे अधिक संक्रमित है. यहां पर मरीजों की संख्या दो लाख 90 हजार के पार केस पहुंच गए है, वही मौत का आंकड़ा चार हजार 808 तक पहुंच गया है. तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश सबसे अधिक संक्रमित प्रदेह बन गया है. यहां एक हजार 939 लोग अपनी जान गवां चुके है, वहीं दो लाख 17 हजार के पार केस सामने आ गए हैं. इसके बाद चौथे नंबर कर्नाटक सबसे अधिक संक्रमित प्रदेश है. यहां पर एक लाख 72 हजार के पार मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. मौत का आंकड़ा यहां पर तीन लाख के पार पहुंच गया है.

मध्यप्रदेश की सियासत के 'निराले' खेल, कोई हुआ पास तो कोई फेल

शिमला प्रशासन ने प्रियंका वाड्रा को दी घर आने की अनुमति, इस शर्त पर होगा प्रवेश

कोरोना महामारी के बावजूद दलाईलामा ट्रस्ट को विदेशों से मिला करोड़ो का डोनेशन

 

Related News