नई दिल्ली: वर्तमान युग मशीनों का युग है, जैसे-जैसे मानव तकनीक को विकसित करते जा रहा है, वैसे-वैसे ही उसकी जिंदगी और आसान होती जा रही है. पहले के समय में जिस काम को मानव द्वारा करने में काफी मशक्कत और समय लगता था, वही काम अब मशीनों द्वारा चुटकियों में हो जाता है. इसी क्रम में तरक्की करते हुए अब विज्ञान ने मशीनी कर्मचारियों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है, जिन्हे रोबोट कहा जाता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में यही रोबोट हमे रोज़मर्रा के काम करते दिखाई देंगे. दुनिया के विकसित देशों की तरह भारत भी इन मशीनी कर्मचारियों का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन फिलहाल हमारा देश इस मामले में कई देशों से पीछे है. अमेरिका, जापान,जैसे तकनिकी रूप से उन्नत देशों ने रोबोट के मामले में लम्बा सफर तय कर लिया है. कई देशों में तो रोबोट्स रेस्टॉरेंट, मॉल्स, फैक्टरियों जैसी जगहों पर काम करते भी देखे जा सकते हैं. किस देश में कितने रोबोट 1 - रोबोट्स के मामले में जापान सबसे आगे है, यहाँ हर 10,000 कर्मचारियों के बीच 295 रोबोट हैं. 2 - सिंगापुर दूसरे नंबर पर आता है जहाँ हर 10,000 कर्मचारियों के बीच 169 रोबोट हैं. 3 - दक्षिण कोरिया में भी हर 10,000 कर्मचारियों के बीच 164 रोबोट हैं. 4 - जर्मनी में इतने ही कर्मचारियों पर 163 रोबोट हैं. 5 - विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हर 10,000 कर्मचारियों के बीच 86 रोबोट हैं. खबरें और भी:- क़र्ज़ के मामले में पाकिस्तान से आगे है भारत, हर व्यक्ति पर इतना है क़र्ज़ का बोझ जब सड़क पर सोने आ गए लोग, ऐसा रहा नज़ारा चाँद पर मौजूद है बर्फ, नासा ने की पुष्टि