भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के चलते आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आतंकी हमले करने की चेतावनी दी है। ऐसे में इस पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आतंकी संगठन की धमकी का जवाब दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी कि अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा। बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इंदौर पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजपा दफ्तर में पदाधिकारियों की अहम बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने आतंकी सगंठन अलकायदा धमकी के सवाल पर कहा, ''देश में कोई भी आतंकी संगठन।।।चाहे वह अलकायदा हो।।।अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा, कायदे से अलग जाएगा तो फायदे से जाएगा, पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का नेतृत्व है, कोई भी आतंकी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नामो निशान मिट जाता है, देश के ऊपर हमला करने की सोचना नहीं, मोदी जी विराजमान हैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर।'' वही कोरोना के मामले बढ़ने पर गृहमंत्री ने कहा, ''स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार दोनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर पूरी नजरें बनाए हुए हैं। किसी भी कीमत पर कोरोना को राज्य में पैर पसारने नहीं दिया जाएगा। यही संकल्प लेकर आए हैं। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन साथ में है। मोदी जी की कामयाब कोशिश थी कोरोना से लड़ने की, उसने हमें हिम्मत भी दी है।'' MLC चुनाव के लिए सपा की लिस्ट फाइनल ! ये चार चेहरे पहुंच सकते हैं विधान परिषद 'कहां छुपकर बैठे है विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर? दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के यूजर्स लॉरेंस गैंग ने अब कांग्रेस मंत्री गोविंद राम को दी धमकी, जांच में जुटी राजस्थान पुलिस