संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं हुई नुसरत जहाँ, इस गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में हैं भर्ती

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए नहीं पहुंची क्योंकि वह श्वास संबंधी समस्या से पीड़ित हैं। जिसकी वजह से रविवार को उन्हें कोलकता के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नुसरत जहाँ के प्रवक्ता अभिषेक मजूमदार ने कहा कि अभिनेत्री को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। नुसरत के परिवार ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह दवाइयों के ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में नुसरत ने बसीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शायंतन घोष को 3,50,369 मतों से हराया था। चुनाव परिणाम के बाद टीएमसी सांसद ने कोलकाता स्थित व्यवसायी निखिल जैन के साथ तुर्की के शहर बोडरम में परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थित में 19 जून को शादी कर ली थी।

शनिवार को नुसरत अपने पति निखिल जैन के जन्मदिन की पार्टी में मित्रों के साथ जश्न मनाते हुए दिखी थीं। उनके परिवार का दावा है कि नुसरत को अस्थमा की दिक्कत है और वह सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। पहले भी इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है।

INX मीडिया मामला: चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने की थी ख़ारिज

JNU में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को लेकर धारा 144 लागू, लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात

प्याज़ के दामों ने भारत के साथ बांग्लादेश के भी निकाले आंसू, 200 रुपए पहुंची कीमत

 

Related News