राजकोट : शनिवार को राजकोट में न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच में खेला गया. इस मैच की शुरुआत में ही भारत टॉस हार गया और उसे पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती दौर में कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने मैच के चौथे ओवर में चहल की तीन लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगा मैच में रोमांच भर दिया. इसके बाद कीवी बल्लेबाज नहीं रुके और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नज़ारा प्रस्तुत किया. कॉलिन मुनरो ने खेली तूफानी पारी भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें 5 रन गए. दूसरे ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे मो. सिराज को गेंदबाजी थमाई गयी. इस ओवर में 10 रन बने. इस ओवर में गुप्टिल और मुनरो ने एक-एक चौका जड़ा. पांचवें ओवर में स्पिनर युजवेंद्र चहल को लाया गया लेकिन यह ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ. ओवर की दूसरी गेंद और चौथी गेंद पर गुप्टिल ने छक्‍का और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. पांच ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे. छठे ओवर में बुमराह को गेंदबाजी थमाई गयी. पारी के 8वें ओवर में एक बार फिर सिराज को गेंदबाजी का भार थमाया गया जिसमे मुनरो ने दो छक्‍के जमाए. इस ओवर से न्यूजीलैंड ने 16 रन बटोरे. मुनरो ने अंधाधुंध चौके और छक्कों की बरसात कर दी. मुनरो ने महज़ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक बना लिया और 54 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. अपनी 109 रनो की पारी में मुनरो ने 6 चौके और 7 छक्‍के लगाए. भारत के सामने 197 रनो का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में महज़ 2 विकेट खोकर 196 रन बनाये और भारत के सामने 197 रनो का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही ख़राब शुरुआत की. भारत को पहला झटका 6 रन के स्कोर पर शिकार धवन के रूप में लगा. इसके बाद 11 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा भी वापिस पैवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने काफी आक्रामक रुख अख्तियार कर न्यूजीलैंड के बॉलरों पर टूट पड़े, लेकिन 8.4 वे ओवर में मुनरो ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने केवल 1 रन ही बनाया और चलते बने. विराट कोहली ने सर्वाधिक 65 रनो का योगदान दिया. बावजूद इसके भारत को 40 रनो से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित 20 ओवरों में भारत 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना सका. विकेट का पतन - 6-1 (शिखर धवन, 1.2ओवर ), 11-2 (रोहित शर्मा, 1.6ओवर), 65-3 (श्रेयस अय्यर, 8.4ओवर), 67-4 (हार्दिक पंड्या, 9.1ओवर), 123-5 (विराट कोहली, 16.3ओवर), 130-6 (अक्षर पटेल, 17.3ओवर), 154-7 (एमएस धोनी, 19.3ओवर) मैच के पुरुस्कार - मैन ऑफ़ द मैच - कॉलिन मुनरो प्लेयर ऑफ़ द मैच - ट्रैंट बोल्ट राजकोट में टॉस हारा भारत, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 197 रनों का लक्ष्य आज भारत से सीरीज जीतने की उम्मीद, यह खिलाड़ी रहेंगे खास