नई दिल्ली: जहा एक तरफ ऑस्ट्रेलिया खिलाडी स्टीव ओकीफे की हर जगह वाह वाही हो रही है. वही ऐसे एक हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लाये है जिससे सुनकर ओकीफे का यह रिकॉर्ड आपको कोई बड़ा रिकॉर्ड नही लगेगा. ओकीफे से पहले यह कारनामा भारत के नामचीन लेग स्पिनर 40 साल पहल कर चुके है. वो भी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर. याद आपको कि हालही मे ओकीफे ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 35 रन पर 6 विकेट लिए यानी की 35-35 रन देकर 6-6 विकेट. लेकिन यह कोई पहला कारनामा नही है, जब किसी गेंदबाज ने दोनी परियो मे समान रन पर सामान विकेट लिए हो बता दे कि 1977-1978 भारत पूर्व गेंदबाज भगवत चंद्रशेखर ने ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर पहली और दूसरी पारी मे 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. वही उस दौर कि सबसे दिलचस्प बात यह थी की उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराया था. धोनी ने लगाया विस्फोटक शतक हार पर सचिन बोले कि हमने सीरीज नही गवाई है विराट को मिला ESPN क्रिकइंफो अवार्ड