Obi Worldphone ने अपना नया स्मार्टफोन MV1 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने यंग प्रोफेशनल्स को टारगेट करने के लिए बनाया है. इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने अभी एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और यूरोप जैसे देशो में लॉन्च किया है. कम्पनी ने अपना यह स्मार्टफोन MWC 2016 में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये है. Buy OBI S450 From Flipkart इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने 2GB रैम और 1GB रैम वैरिएंट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के 1GB रैम वैरिएंट की कीमत 9,500 रूपये है. इस स्मार्टफोन में 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले, गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन, 1.3Ghz का क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है. Buy Obi Worldphone SF1 (Black, 16GB) From Amazon इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इंटरनल मैमोरी को 64GB तक बढ़ा भी सकते है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है. Buy Molife Universal Leather Diary/Flip Cover For Obi Worldphone Sf1(B... from Snapdeal