उमा भारती के खिलाफ YouTube पर अपलोड किया आपत्तिजनक वीडियो, दर्ज हुई FIR

भोपाल: भोपाल पुलिस अपराध शाखा ने मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती के खिलाफ एक आपत्तिजनक रील बनाने के मामले में मामला दर्ज किया है। इस रील में पूर्व सीएम पर उनके कार्यकाल के चलते ठेकेदारों से पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग ने अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि उन्हें यूट्यूब पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपलोड की गई रील मिली। 

वही इस रील में उमा भारती एवं महिला IPS अफसर रूपा दिवाकर मौदगिल (डी. रूपा) के फोटो को संपादित कर अत्यंत आपत्तिजनक, तथ्यहीन, भ्रामक, और फर्जी सामग्री प्रस्तुत की गई थी। रील में एक अज्ञात शख्स कह रहा है, "यह एक ऐसी IPS अफसर हैं, जो सीएम के काले कारनामों को देखने उनके घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं।" इसमें कहा गया है कि डी. रूपा ने पूर्व सीएम उमा भारती को ठेकेदारों से पैसे मांगते हुए देखा तथा तत्पश्चात उन्हें उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह की बातें प्रस्तुत कर रील बनाने वाले ने उमा भारती की छवि धूमिल करने का प्रयास किया।

उमा भारती के निजी सचिव ने शिकायत में मांग की है कि दोषी के खिलाफ FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए तथा पब्लिक डोमेन से इस रील को हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अपराध शाखा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 336(4) और 356(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है।

गटर के ऊपर जलाए पटाखे, फटा ढक्कन और फिर...

'माँ तुम लौट आईं..', 17 साल पहले किया जिनका अंतिम-संस्कार, वो अब आईं घर

'सीवर का पानी तुम्हारे घर फेंकने आउंगी..', सीएम आतिशी पर क्यों भड़कीं स्वाति मालीवाल

Related News