इंस्टाग्राम Reel के जुनून ने ली एक और की जान, चौंकाने वाला है मामला

भोपाल: सोशल मीडिया पर इन दिनों रील बनाकर डालने का चलन चल पड़ा है. ऐसे में लोग रील बनाने के लिए कई जोखिम भरे कदम भी उठा रहे हैं. तथा यही जुनून मध्य प्रदेश के भोपाल में एक व्यक्ति के लिए जानलेवा बन गया. सड़कों पर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए व्यक्ति की मौत हो गई. खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.    घटना शनिवार तड़के 4 बजे की है, जब भोपाल की लिंक रोड पर एक मोटरसाइकिल बेकाबू हो गई तथा मोटरसाइकिल पर बैठे राज वर्मा का सिर डिवाइडर से टकरा गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से पहले राज वर्मा एवं उनके दोस्तों ने भोपाल के अटल पथ पर मोटरसाइकिल चलाते हुए रील बनाई थी. घटना से कुछ ही देर पहले राज वर्मा ने रील अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. इस दुर्घटना में राज का दोस्त तन्मय चोटिल हो गया है. शनिवार प्रातः पोस्टमार्टम के पश्चात् पुलिस ने शव घरवालों को सौंप दिया. 

पुलिस ने बताया, मृतक सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहता था और रील बनाने का शौकीन था. इससे पहले भी मध्य प्रदेश के जबलपुर में रील बनाने के चलते एक युवक की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने भी बताया था कि मृतक अपने दोस्त से उसका वीडियो बनाने के लिए बोलकर पुल से नदी में छलांग लगा दी. शख्स तैरकर किनारे तक पहुंचने का प्रयास किया, किन्तु वह डूबने लगा. फिर उसके दोस्त ने शोर मचाया. दूसरे लड़के के शोर को सुनकर वह उपस्थित गोताखोरों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, किन्तु जब तक गोताखोरों ने उसने बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए शिवराज, बच्चों संग सेल्फी लेते आए नजर

अचानक BMW कार में लग गई भयंकर आग, मची अफरा-तफरी

ठाणे में बड़ा हादसा! बिल्डिंग से टकराकर ट्रक पलटा, 1 लड़के की गई जान

Related News