12वीं के कला और वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित

ओडिशा में12वीं कक्षा के कला और वाणिज्य संकाय के परिणाम ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन BSE की काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी कर दिए है. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम शनिवार को सुबह 11 बजे घोषित किये है. इससे पहले बोर्ड ने विज्ञान संकाय के परिणाम  20 दिन पहले घोषित किये थे. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर देख सकते है. पिछले वर्ष 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बोर्ड ने 31 मई को जारी किये थे.  

 इस वर्ष ओडिशा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 6 मार्च  29 मार्च के बीच आयोजित की थी. 12वीं कला और वाणिज्य संकाय में इस वर्ष करीब  3 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाना हो. इसके बाद विद्यार्थियों को कला और वाणिज्य के लिंक पर जाना होगा. इसके बाद रोल नंबर के साथ कुछ आवश्यक जानकारी देना होगी जैसे ही विद्यार्थी अपनी जानकारी सबमिट करेगा. इसके बाद परीक्षा परिणाम आप देख पाएंगे. इस वर्ष कक्षा 12वीं की ओवरआल प्रतिशत  71.47% रही है. वाणिज्य संकाय  में लड़को की पासिंग परसेंटेज 73.11% रही जबकि लड़कियों की पासिंग परसेंटेज 78.48% रही.

विधायक प्रकाश बेहरा ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

थाने में दर्ज हुआ नाबालिक के अपहरण का अनोखा मामला

जगतगुरू शंकराचार्य : रत्न भण्डार की चाबी इस तरह गायब होना कोई छोटी बात नहीं है

 

Related News