विधानसभा स्पीकर को दी ‘फ्लाइंग किस’, ठहाकों की आवाज से गूंज उठा सदन

एक विचित्र मामला ओडिशा विधानसभा में देखने को मिला जब कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को उठाने की अनुमति मिलने के बाद अध्यक्ष एस एन पात्रो को 'फ्लाइंग किस' दी. इसके घटना को देख पूरा सदन ठहाकों की आवाज से गूंज उठा.जेयपोर के विधायक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा पात्रो का अपमान करने के इरादे से नहीं किया था और उन्होंने सिर्फ अध्यक्ष की ओर आभार जताने के लिए ऐसा किया था. 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए EC ने कसी कमर, EVM से छेड़छाड़ रोकने के लिए बनाया ये प्लान

अपने बयान में बाहिनीपति ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा कि मैं अध्यक्ष का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. फ्लाइंग किस उनके लिए मेरी सराहना थी क्योंकि उन्होंने मेरे निर्वाचन क्षेत्र में पिछड़े इलाकों के लिए चिंता जतायी थी. उन्होंने कहा कि मैं पहला सवाल करने के लिए सदन के 147 सदस्यों में से मुझे मौका देने के लिए अध्यक्ष का आभारी हूं.

सीआईएसएफ में 1.2 लाख जवान की होगी भर्ती, सुरक्षा कड़ी करने में मिली मदद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. विधायक पिछले सप्ताह भी सुर्खियों में रहे जब वह शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास गए और उनसे पूछा कि सर, क्या आप खुश हैं? पटनायक ने भी फौरन जवाब दिया कि मैं बहुत खुश हूं.बीजद अध्यक्ष इस साल की शुरुआत में अपने चुनाव अभियानों के दौरान मतदाताओं से अक्सर पूछते थे कि क्या वे खुश हैं. यह वाक्यांश राज्य में इतना लोकप्रिय हुआ कि ‘क्या आप खुश हैं?’ लिखी हुई टी-शर्ट ऑनलाइन बिकने लगी.

संसद के शीतकालीन सत्र से भी 'नदारद' हैं राहुल गाँधी, स्पीकर बिरला बोले- अगर वे होते तो सवाल पूछते

कमल हासन और रजनीकांत को लेकर आई बड़ी खबर, राजनीति में साथ आने के दिए

संकेतसुभाषचंद्र बोस की प्रपोत्री ने की गोडसे की आरती, कहा- हमारे दिल में बसते हैं....

 

 

Related News