विजय मर्चेट ट्रॉफी में झारखंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजो ने ओडिशा की ब्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेरकर इस मैच को जीतने की तैयारी कर ली है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिसा की पूरी टीम महज 114 रन पर ही पवेलियन लौट गयी. झारखंड के सुशांत मिश्र और हर्ष राणा की गेंदबाजी के आगे ओडिसा के बल्लेबाज कही भी नहीं टिके। सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. सुमन कुमार दास ने सर्वाधिक 49 रन बनाये। सुशांत मिश्र ने 5 विकेट और हर्ष राणा ने 3 विकेट लिए। फॉलो ऑन खेलने के लिए उतरी ओडिसा के बल्लेबाजो ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुक्सान पर 142 रन बनाये हैं. शाश्वत मोहन्ती 57 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले झारखंड के सलामी बल्लेबाज हर्षित नामदेव के शानदार अर्धशतक के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज कुमार कुशाग्र की 86 रनों की पारी से झारखण्ड ने 303 रन बनाये थे.ओडिशा की गेंदबाज शुभाशीष साहू ने तीन विकेट लिए, जबकि सत्यम भारद्वाज व नीतीश सामंतराय को दो-दो विकेट मिला। सौरव कोठारी का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूटा, INDvsENG: इंग्लैंड ने बनाये 288 रन