रद्दी नहीं हुए 500 के पुराने नोट, बल्ब बेचने वाले लड़के ने पुराने नोट से पैदा कर दी बिजली

भुवनेश्वर। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी करने के बाद भले ही 1000 और 500 के पुराने नॉट रद्दी हो गए हो लेकिन ओडिशा के नुआपादा जिले के एक 17 वर्षीय छात्र ने बंद हुए 500 रुपये के नोटों से बिजली पैदा करने का प्रयोग किया है. खरिअर कॉलेज में पढ़ने वाले इस स्टूडेंट के मुताबिक वह बैन किए गए 500 रुपए के नोट से 5 वाल्ट की बिजली उत्पन्न कर सकता है.

इस स्टूडेंट का नाम लख्मण दुन्डी है. एक अंग्रेजी अख़बार को लख्मण ने बताया कि, मैंने ऊर्जा पैदा करने के लिए नोट पर लगी सिलिकॉन कोटिंग का उपयोग किया. नोट को फाड़कर मेने सिलिकॉन कोटिंग को धूप में रखा. छात्रा का दावा है कि इस प्लेट को एक बिजली के तार के जरिए ट्रांसफॉर्मर से कनेक्ट करने से बिजली पैदा की जा सकती है. 12 अप्रैल को पीएमओ ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर लख्मण दुन्डी के इस दावे की सच्चाई परखने के लिए कहा था. 17 मई को प्रदेश सरकार ने संबद्ध विभाग को लख्मण के प्रॉजेक्ट की स्टडी कर पीएमओ को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा.

लख्मण ने बताया कि मैंने एक ट्रांसफॉर्मर बनाया है जो सिलिकॉन प्लेट से पैदा किए गए चार्ज को स्टोर कर सकता है. अगर पीएमओ मेरे इस इनोवेशन को पसंद करता है तो मेरे लिए गर्व की बात होगी. छात्र के मुताबिक बैन किए गए एक नोट फाड़ा तो उसमें सिलिकॉन प्लेट मिली. वहां से उसने अपना प्रयोग शुरू किया और बिजली उत्पादन में सफल हुआ. लख्मण ने बताया कि उसने अपने कॉलेज में इस प्रोजेक्ट को दिखाया था लेकिन किसी ने प्रॉजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया तो उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. बता दे कि लख्मण एक किसान का बेटा है और बल्ब बेचकर घर का खर्च चलाता है.

अब RBI के सभी बैंकों को लिखे, रंगे व फटे 500-2000 रुपये के नोट लेने होंगे

 

Related News