कहते है मंगलवार के दिन की गयी हनुमान जी की साधना रोग, शोक व दुखों का नाश करती है. इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की साधना करने से मनोवांछित फलो की प्राप्ति होती है. 1-हनुमानजी की पूजा करने से पहले इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए की हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और इसीलिए उनकी तस्वीर को कभी बैडरूम में नहीं लगाना चाहिए.हनुमानजी की तस्वीर को घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है. 2-मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को खजूर और हनुमान चालीसा को किसी नए लाल कपड़े में बांधकर चढ़ाये. 2-पीपल के कुछ पत्तों लेकर एक माला बना ले.अब इस माला के सभी पत्तो पर कुमकुम से श्रीराम लिख दे.अब इस माला को अपने घर के मंदिर में रखी हनुमानजी की मूर्ति को चढ़ाये, 3-हनुमान जी की तस्वीर पर नीले फूलों की माला चढ़ाने से भी हनुमानजी प्रसन्न होते है. 4-मंगलवार के दिन एक पान के पत्ते पर कत्था लगाकर हनुमान जी को अर्पित करें. 5-एक कटोरी में दूध लेकर उसमे थोड़ा सा शहद मिलाकर हनुमान जी को भोग लगाएं. 6-मगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में 7 केले चढाने से भी हनुमानजी प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाए पूरी करते है. कालसर्प दोष को दूर करने के कुछ आसान उपाय काली मिर्च और काला नमक भी दूर करते है शनिदोष गायत्री मंत्र से करे बीमारी का इलाज