शिव भगवान को भोलेनाथ कहा जाता है. ये मन से बहुत भोले होते है और अपने भक्तो पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है. शिवजी की पूजा करते समय उनको बहुत सारी ऐसी ऐसी चीजें अर्पित की जाती हैं जो अन्य भगवान् को नहीं चढ़ाई जाती, जैसे- आक, बिल्वपत्र, भांग आदि. इन चीजों के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो शिवजी को चढ़ाना विशेष रूप से लाभप्रद है. आइए जानते हैं एक ऐसी ही साधारण चीज़ से जुड़े उपाय - 1-शिवजी को नियमित रूप से पके हुए चावल चढ़ाये. अगर आप अपनी मनोकामना को जल्दी पूरा करना चाहते है तो गन्ने के रस में पके हुए चावलों को मिलाकर शिवजी पर चढ़ाये. 2-ऐसा माना जाता है की शिवजी पर चावल चढाने से जीवन से पैसो की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाती है. शिवजी पर चढ़ाये गए चावलों को बाद में किसी गरीब को दान में दे देना चाहिए. 3-अगर आप अपने दुर्भाग्य को दूर करना चाहते है तो शिवजी पर गन्ने के रस में चावलों को मिलाकर शिवजी पर चढ़ाये, और बाद में इन चावलों को गाय को खिला दे, ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य दूर हो जायेगा और आपके जीवन में खुशहाली आएगी. बिल्व के पेड़ की पूजा से दूर हो सकती है सभी परेशानिया पाए सावन के महीने में शिवजी की कृपा शिवजी की पूजा से दूर होते है ग्रहदोष