भोपाल: शासन द्वारा एक बार फिर से बड़े स्तर पर अफसर कर्मचारियों के स्थानंतरण किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। अस्थाई तौर पर आगामी आदेश तक उन्हें तत्काल रुप से पद का पदभार ग्रहण करना होगा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोकसेवक के प्रशासनिक स्थानांतरण करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। बड़े आंकड़े में अफसर कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इनके हुए तबादले:- * आराधना श्रीवास्तव को व्याख्याता, डाइट छिंदवाड़ा नियुक्त किया गया * बृजेश राय को व्याख्याता डाइट छिंदवाड़ा नियुक्त किया गया है * अंकित दुबे को क्राफ्ट शिक्षक डाइट सागर नियुक्त किया गया * रीना मिश्रा को क्राफ्ट टीचर, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा नियुक्त किया गया * शिवानी साहू को क्राफ्ट शिक्षक डाइट सीहोर नियुक्त किया गया है * रजनी चंद्रा को क्राफ्ट शिक्षक डाइट अनूपपुर नियुक्त किया गया * मुकेश कुमार पाटीदार को पुस्तकालय प्रभारी डाइट नीमच नियुक्त किया गया है * इंदिरा लुहार को क्राफ्ट शिक्षक डाइट नीमच नियुक्त किया गया * एपी उपाध्याय को प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पनौता छतरपुर नियुक्त किया गया है। विश्व बाघ दिवस आज, जानिए Tigers को बचाने के लिए क्या कदम उठा रहा भारत ? जेआरडी टाटा की जयंती आज, भारत की उन्नति में उनका योगदान कभी नहीं भूल पाएगा देश मणिपुर हिंसा पर बोले रामदास अठावले- 'म्यांमार से घुसपैठ कर ऐसी स्थिति उत्पन्न करवाई जा रही है'