हमारे धर्मशास्त्रों में ऐसी बहुत सारी बातो के बारे में बताया गया है जिनको पूजा के दौरान करना बहुत ज़रूरी होता है. ऐसा माना जाता है की अगर आप पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो सकती हैं. 1-भगवान् की पूजा में चावलों का प्रयोग ज़रूर करना चाहिए,इससे भगवान् प्रसन्न होते है पर बहगवां को चावल चढ़ाते वक़्त इस बात का ध्यान ज़रूर रखे की ये चावल टूटे हुए ना हो,ऐसा होने से आपको आपकी पूजा का फल नहीं मिलेगा. 2-पान के पत्ते को पूजा में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है,पर ये पत्ता कही से भी कटा फटा नहीं होना चाहिए,और कभी भी पान के पत्ते को अकेले भगवान् को ना चढ़ाये इसे हमेशा इलाइची, लौंग, गुलकंद आदि के साथ ही चढ़ाये. भगवान् को पूरा बना हुआ पान अर्पित करने से भगवान् प्रसन्न होते है. 3-भगवान के सामने हमेशा घी और तेल, दोनों के ही दीपक जलाने चाहिए. ऐसा करने से आपके घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाएंगे. 4-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आप पूजा के दौरान जिस आसान का प्रयोग करते है उसको कभी भी पैरों से इधर-उधर नहीं खिसकाए,इसे खिसकने के लिए हमेशा हाथों का ही इस्तेमाल करे. 6-कुछ लोग भगवान को हार-फूल, पत्तियां आदि बिना धोये ही चढ़ा देते है पर ऐसा करना बहुत गलत होता है,इसे हमेशा बार साफ पानी से धोकर ही भगवान् को चढ़ाना चाहिए. शुभ होता है घर में हल्दी से बने गणेश जी की मूर्ति को रखना सफलता पाने के लिए करे गणेशजी का ये छोटा सा उपाय वास्तुदोष मिटाने के लिए इन तरीको से करे गणेशजी की पूजा