ग्राहकों को ऐप पर टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी Ola जल्द भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकर आएगी। ओला इसे पायलट टेस्ट के बाद पेश करेगी। बता दे कि अमेरिकी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा झेल रही ओला इसे आने वाले महीनों में नागपुर जैसे शहरों में पायलट आधार पर शुरू कर सकती है। क्या कहते है अधिकारी- •ओला के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इस साल भारतीय शहरों में पायलट आधार पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार सकती है। •कंपनी ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। •उनका कहना है कि इलेक्ट्रीक व्हीकल्स के सस्ते दर होने की वजह से पूरे भारत के परिवहन में बदलाव आ सकता है। •दिसंबर में सॉफ्टबैंक ग्रुप के चेयरमैन मासायोशी सन ने कहा था कि ओला अगले पांच साल में भारत में दस लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार सकती है। •ओला को इलेक्ट्रिक कार पेश करने में जो मुख्य पेरशानी आ सकती है वो है सीमित मात्रा में गाड़ियों का होना और चार्जिंग स्टेशनकी कमी होना। 2030 तक भारत में पेट्रोल-डीजल कार नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारें दिखेगी जानिए शेवर्ले की इस शानदार कार की खासियत हुंडई ने लांच किया अपनी नई SUV कोना का टीज़र, जाने खूबियां जल्द ही आएगी बिना मिरर वाली कारें