सिनेमा में देख पाएंगे अब आप पुरानी फ़िल्में

कई फिल्म ऐसी होती हैं जिन्हें हम सिनेमा हॉल में देखना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश फिल्म को देख नहीं पाते हैं। वहीं किसी पुरानी क्लासिक फिल्म को देखना चाहते हैं तो अब यह मुमकिन हैं। अब पीवीआर सिनेमाज ने अपने नए वेंचर वकाओ के तहत इसे संभव बना दिया है।

यानि अब आपको अपनी मनपसंद फिल्म को थिअटर में देख सकने का सपना पूरा हो सकेगा। ख़बरों के मुताबिक हाल ही में फिल्म 'काबिल' के स्टार्स रितिक रोशन और यामी गौतम के साथ पीवीआर लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग संजीव बिजली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। संजीव ने बताया आपको बस वकाओ की लाइब्रेरी में जाकर अपनी फेवरिट मूवी, सिनेमा और शो टाइम सिलेक्ट करके शो क्रिएट करना होगा है। इसके बाद जब लोग बुकिंग कराएंगे तो वकाओ उस थियेटर को आपके लिए रिजर्व कर लेगा। 

रितिक रोशन ने बताया कि मुझे अफसोस है कि इस तरह की सुविधा हमारे जमाने में नहीं थी, लेकिन इस बात की खुशी भी है कि अब मैं अपने बच्चों वे सब क्लासिक फिल्में थियेटर में दिखा पाऊंगा, जो मैं उन्हें दिखने की  चाह रखता था। 

ऋतिक की फिल्म 'काबिल' को मिला U/A सर्टिफिकेट

17 साल पहले ऋतिक ने कहा था, 'कहो न प्यार है'

 

Related News