चमत्कार : सबसे बूढ़े व्यक्ति ने दी 'कोरोना' को मात, ठीक होकर हिला डाला भारत

दुनियाभर से मिले आंकड़ो के मुताबित कोरोना सबसे ज्यादा वृध्द लोगों को अपना शिकार बना रहा था. वही, आमतौर पर कोरोना वायरस को बुजुगों के लिए सबसे घातक माना जाता है. लेकिन केरल के एक वृद्ध ने इस धारणा को चुनौती दे दी है. 93 वर्षीय बुजुर्ग थामस अब्राहम कोरोना संक्रमण से ठीक होकर इस वैश्विक महामारी को मात देने वाले भारत के सबसे बूढ़े व्यक्ति बन गए हैं. यहां तक कि चिकित्सा क्षेत्र के लिए लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. अब्राहम का खानपान भी सीधा-सादा है. उन्हें साबूदाने के चिप्स, चावल का दलिया और कद्दू के स्नैक्स पसंद हैं.

क्या वाकई कोरोना को रोक पाएगी मोदी सरकार ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि थॉमस और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) दोनों ही इस जानलेवा महामारी से जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. यह संक्रमण इस बुजुर्ग दंपती को पिछले महीने इटली से लौटे अपने बेटे, बहू और पोते से हुआ था. यह तीनों भी अब इस बीमारी से उबर चुके हैं और अपने बुजुर्ग मौं-बाप की घरवापसी का इंतजार कर रहे हैं.

कोरोना : पीएम केयर्स को मिला मां का आशीर्वाद, दान ने ​किया लोगों को प्रेरित

इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इस दंपती को बुधवार को कोट्टयम मेडिकल कालेज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा. यहां यह दंपती कई दिनों तक आइसीयू में रहे. उनके पोते रिजो मोंसी ने मजाकिया अंदाज में बताया कि पत्तनमथित्ता के रन्नी सब डिविजन के किसान बहुत ही सेहतमंद हैं. वह धूमपान नहीं करते और सादा जीवन जीते हैं. उन्होंने कहा कि इटली के मुकाबले केरल में उनके सुरक्षित रहने के ज्यादा चांस हैं.

कोरोना संकट : इस डिप्टी सीएम ने निजामुद्दीन के मरकज को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

इन कैदियों को कोरोना की वजह से छोड़ने वाली है ममता सरकार

लॉकडाउन : अपने घर लौटना चाहते थे लोग, पुलिस ने किया ऐसा हालआगरा 

Related News