नई दिल्ली -इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड ने 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने शतक लगा कर सभी को चौका दिया है और पुरनी यादो को ताजा कर दिया है. कॉकिंगवुड ने इंग्लैंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता नेटवेस्ट टी - 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शतक लगा कर सोशल मिडिया की सुर्खियों बटोर है .उनके फेंस काफी खुश है . पॉल कॉलिंगवुड ने यह कारनामा मात्र 60 गेंदों में 108 रन वना कर दिखाया है जिसके चलते वो शतक लगाने वाले सबसे उम्र दराज़ बल्लेबाज बन गए है मैच की पारी के दौरान वुड ने 4 छक्के और 10 चोके लगाए जिससे उनकी टीम डरहम 20 ओवर 201 पर पहुंच पाई . लेकिन डरहम इतना बड़ा स्कोर करके भी मैच जीत नहीं पाया .विरोधी टीम वर्सेस्टशायर ने 18.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया इस जीत के हीरो रहे 21 वर्षीय बल्लेबाज जो क्लार्क. क्लार्क ने 53 गेंदों का सामना किया और 124 रन ठोक डाले जिसमे छह छक्के और बारह चौके शामिल है . वतादे आपको कि- पॉल कॉलिंगवुड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर में 4259, वनडे में 5092 और टी-20 क्रिकेट में 583 रन बनाए हैं जो सम्मान जनक है . न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में प्रसाद ने धोनी और युवराज को टीम से बाहर करने को लेकर दिया बड़ा बयान मां की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई ज्वाला गो रक्षा हिंसा पर रिजिजू के जवाब, की ताई ने की तारीफ जब एक बॉलर ने ही किया दस विकेटों का शिकार प्रो कबड्डी में दिखी कांटे की टक्कर, आखिरी मिनट में एक अंक से जीता यू मुम्बा