हर लड़की खूबसूरत दिखने के साथ साथ स्मूद और सॉफ्ट बॉडी भी पाना चाहती है. पर कई लड़कियों को सेल्यूलाइट की समस्या हो जाती है. सेल्युलाईट की समस्या बॉडी के ऐसे हिस्सों में होती है, जहाँ पर ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं होता है. सेल्यूलाइट की समस्या होने पर स्किन की नीचे फैट जमा होने लगता है. स्किन के ऊपर की लेयर से होकर बाहर की ओर दिखाई देने वाले डिंपल जैसी चीज को सेल्यूलाइट कहा जाता हैं. अधिकतर लड़कियां और महिलाओ के जांघों और हीप पर ये समस्या हो जाती है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां सारे तरीको को अपनाती है. पर कोई फायदा नहीं हो पाता है. अगर आपको भी सेल्यूलाइट स्किन की समस्या है तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन से सेल्युलाईट की समस्या दूर हो जाएगी. जरूरी सामग्री जैतून का तेल, कॉफी के बीज,कॉफी पाउडर सेल्युलाईट स्किन से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में ओलिव आयल को ले ले, फिर इसमें मुट्ठीभर कॉफी के बीज और कॉफी पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपनी सेल्युलाईट स्किन के एरिया पर लगाएं और गोल गोल घुमाते हुए मसाज करे,. 10-15 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे धो दें. इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ऐसा करने आपको बहुत जल्दी सेल्युलाईट स्किन से छुटकारा मिल जयेगा, ये तरीके दिलाएंगे सिर्फ एक रात में पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा तुलसी के फेसपैक से लाये अपनी स्किन में निखार ये फेसपैक लाएगा आपकी खूबसूरती में निखार