सौरभ चौधरी और ऐश्वर्य प्रताप ओलंपिक टीम निशानेबाजी चयन ट्रायल क्वालिफिकेशन में क्रमश:10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में शीर्ष पर रहे. ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके मेरठ के चौधरी ने 588 अंक बनाए. रिपोर्ट्स के अनुसार वह 10 मीटर एयर पिस्टल में पुरुष और महिला वर्ग के संयुक्त क्वालिफिकेशन में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा (585) और अनुराज सिंह (579) से आगे रहे. जानकारी के लिए बता दें कि इस स्पर्धा में कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें मनु भाकर (574) और यशस्विनी सिंह देसवाल (570) ने क्रमश: आठवां और नौवां स्थान हासिल किया. इन दोनों ने ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर रखा है. पुरुष और महिलाओं की संयुक्त 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप ने कुल 1178 अंक बनाए. वह अंजुम मौदगिल (1174) और तेजस्विनी सावंत (1170) से आगे रहे. HOKEY प्लेयर राजकुमार पाल ने अपने पिता को याद कर कही यह बात MS धोनी को लेकर सहवाग का बयान, कहा- IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी वापसी मुश्किल VIDEO: कोरोना से बचाव को लेकर सचिन ने दी सलाह