ऑस्ट्रेलिया: भारत का ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. खेलों के सातवें दिन भारत के लिए ओम प्रकाश मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया. यह मिथरवाल का दूसरा पदक है इससे पहले भी उन्होंने 10 मीटर स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया. वहीं जीतू राय ने निराश किया. वे 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए. इस स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया. वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया. भारत को अब तक 11 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं. जबकि सिल्वर केवल चार और सात कांस्य पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 22 हो गई है. अंक तालिका में भारत अभी तीसरे स्थान पर बना हुआ है. सातवें दिन भारत को मुक्केबाजी से पदक की उम्मीद है.गौरतलब है कि इससे पहले 10 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीत चुके जीतू राय और ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालिफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. CWG2018: मोहम्मद अनस कांस्य से चुकें CWG2018 : मेरी कॉम पहुंची फाइनल में,एक मेडल तय जब बास्केटबॉल खिलाड़ी ने गर्ल फ्रेंड को किया प्रपोज़