अभिनेता ओम पुरी के निधन पर उनकी फिल्मो पर भी खासा असर पड़ा है. जी हाँ, अभिनेता ओम पूरी अभिनीत फिल्म ‘राम भजन जिंदाबाद’ अब 13 जनवरी की बजाय फरवरी में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता खालिद किदवई ने यह जानकारी दी. ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. राष्ट्रीय पुरस्कार विजता अभिनेता को याद करते हुए उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए चौंकाने वाली खबर है. हमने फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है. ‘राम भजन जिंदाबाद’ फरवरी में रिलीज होगी. हम दो-तीन दिनों में आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे.” किदवई ने कहा कि ओम पुरी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में हैं. उन्होंने कहा, “उनका निधन इस उद्योग का बहुत बड़ा नुकसान है.” जीत गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म राजनीतिक मुद्दे पर आधारित हैं. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, सीमा आजमी, राम सेठी और श्वेता भारद्वाज जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. PM ने ओम के लिए कहा: चिट्ठी न कोई सन्देश जाने वो कौनसा देश जहाँ तुम चले गए....