बॉलीवुड अभिनेता ओम पूरी जो की भारतीय सेना पर दिए गए अपने विवादित बयान के कारण काफी विरोध झेल चुके है. गौरतलब है कि ओम पूरी ने भारतीय सेना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, ''हमने किसी जवान को फोर्स किया था कि फौज में जाओ.'' अपने इस विवादित बयान के कारण ओम पूरी पर सभी ने अपनी और से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कि थी. अब उसके बाद पता चला है कि शायद ओम पूरी को अपनी गलती का अहसास हो गया है व उन्होंने अब अपने इस बयान के बाद मांफी भी मांगी है. ओम पुरी ने कहा, 'मैंने भारतीय सैनिकों के लिए जो कहा मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं. मैं सजा का हकदार हूं. मैं उरी हमले में शहीद के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. इसके बाद पूरे देश और सेना से माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि यह उचित नहीं है कि आप कुछ भी बोलें, माफी मांग लें और फिर सोचे की सब कुछ ठीक हो जाएगा'.